इन्दौर की हंसा ने जीते घर-कार और सोने का हार, जयपुर के हरिओम को मिली कार

2020-12-31 1,737

पत्रिका की रीडर्स फर्स्ट स्कीम का लकी ड्रॉ बुधवार को झालाना स्थित पत्रिका कार्यालय में निकाला गया। पहला पुरस्कार मध्यप्रदेश के इन्दौर की हंसा बोहरा ने जीता। इस फर्स्ट प्राइज में उन्हें 2 बीएचके का फ्लैट, एक कार और सोने का हार मिला है।