रंजीत हनुमान मंदिर में लगभग 501 किलो चांदी से गर्भ ग्रह और तोरण को सजाया जाएगा

2020-12-31 24

इंदौर के 130 वर्ष पुराने रंजीत हनुमान मंदिर में रोज हजारों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचते हैं। इस मंदिर में लगभग 501 किलो चांदी से गर्भ ग्रह और तोरण को सजाया जाएगा। मुख्य पुजारी दीपेश व्यास जी के अनुसार मंदिर के गर्भ गृह में चांदी की परत से दीवारें बनवाई जाएंगी। जिनको विशेषताओं के कारीगर राजस्थान से आकर बनाएंगे, इन दीवारों पर राम चरित्र मानस के प्रसंगों को चित्रित किया जाएगा। जिसमें राम जी की शिक्षा रामजी का वनवास दशानन अंत जैसे प्रसंगों को प्रसारित किया जाएगा। इस पूरे काम में लगभग दो करोड़ ज्यादा का खर्च होगा साथ ही पंडित जी ने बताया कि इस कार्य को नए साल तक पूर्ण कर लिया जाएगा।

Free Traffic Exchange

Videos similaires