ट्रांसफार्मर में अचानक लगी भीषण आग

2020-12-31 24

यहां जनपद न्यायालय के प्रवेश द्वार के समीप लगे हुए बिजली के ट्रांसफार्मर में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई।आग लगने के चलते ट्रांसफार्मर धू-धू करके जलने लगा । आग इतनी भीषण थी कि उसने ट्रांसफार्मर के साथ पास में खड़ी एक बाइक और एक साइकिल को भी अपने चपेट में ले लिया। सूचना पर पहुंचे फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया।दरअसल चंदौली सदर तहसील परिसर जिसमे की जनपद न्यायालय भी स्थित है के प्रवेश द्वार के समीप एक ट्रांसफार्मर लगा हुआ है।जिसमें अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रांसफार्मर पर एक चिड़िया बैठी हुई थी । जो बिजली के तार की चपेट में आ गई और शॉर्ट सर्किट हो गया।शार्ट सर्किट के चलते ट्रांसफार्मर में भीषण आग लग गई। उधर ट्रांसफार्मर में आग लगते ही चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी।इसके बाद स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने ट्रांसफार्मर की आग को बुझाया। लेकिन इस दौरान ट्रांसफार्मर के पास खड़ी एक बाइक और एक साइकिल भी जल गई।

Videos similaires