सियोल। Korean Artificial Sun: धरती पर ऊर्जा का सबसे बड़ा अक्षय स्रोत सूर्य ही है लेकिन सूर्य का इस्तेमाल आप अपनी सुविधानुसार नहीं कर सकते। यही वजह है कि दक्षिण कोरिया में वैज्ञानिकों ने एक कृत्रिम सूर्य ही बना डाला है जिससे धरती पर सूरज के जैसा उच्च तापमान पाने की कोशिश की जा रही है। अब इस धरती के कृत्रिम सूर्य ने उच्च तापमान का प्लाज्मा का कायम रखने का ऐसा रिकॉर्ड बना दिया है जो अब तक संभव नहीं हो पाया था।