Sonu Sood has been making headlines for the right reasons throughout the pandemic. He has been called the 'messiah' of the migrant workers for all the help he did to make them reach home safely amid the coronavirus outbreak across the nation. Not just that, he has been providing aid to all the underprivileged people. Now, Sonu helped a few elderly women by providing them with winter clothes.
सोनू सूद दूसरों की मदद करने के लिए जाने जाते रहे है . लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूरों की मदद करने के बाद जबरदस्त सुर्खियों में आ गए थे. वहीं इस नेक काम के बाद उन्हें जरूरतमंदों का मसीहा कहा जाने लगा था. अभी भी लगातार वो लोगों की मदद कर रहे हैं। अब सोनू सूद यूपी के मिर्जापुर और सोनभद्र के गांवों में रहने वाली बुजुर्ग महिलाओं की मदद के लिए आगे आए हैं. सोनू सूद इन दोनों जिलों के 20 गांवों की रहने वाली बुजुर्ग महिलाओं को सर्दी से बचाने का इंतजाम कर रहे हैं.
#SonuSood # SonuSoodtwitter #SonuSoodHelpline #sonbhadra #mirzapur