एक मकान 5 को बेचा, सांसद तक पहुंचा मामला

2020-12-30 3

उज्जैन। महावीर एवेन्यू में रहने वाले दंपत्ति द्वारा एक मकान पांच अलग-अलग व्यक्तियों को बेचने का मामला सामने आया है। जिसकी शिकायत सांसद अनिल फिरोजिया से की गई है। सांसद ने माधव नगर टीआई दिनेश प्रजापति को बुलाकर मामले की जांच कर 2 जनवरी तक निराकरण करने के निर्दैश जारी किए है। अशोक नगर में रहने वाले विक्की सिसौदिया, गणेशपुरा के आनंद करारे, हिरामील की चाल निवासी पप्पु सौलंकी सहित 5 अलग युवकों से महावीर एवेन्यू में रहने वाले दिनेश टटवाल और पत्नी रेखा ने मकान बेचने के नाम पर लाखों रूपए ले लिए। जिसकी शिकायत पीड़ितों ने सांसद से की है। मामले में माधव नगर प्रभारी ने बताया कि दंपति ने भी पांचो युवकों के खिलाफ सूदखोरी की शिकायत कर रखी है। जिसकी जांच की जा रही है। दोनों पक्षों को आमने-सामने बैठाकर निराकरण निकाला जाएगा। 

Videos similaires