टीम इंडिया को टेस्ट सीरीज का अगला टेस्ट सिडनी के मैदान पर खेलना है. टीम इंडिया के लिए अच्छी बात ये है कि रोहित शर्मा टीम के साथ होंगे लेकिन उनका प्लेइंग इलेवन में खेलना अभी तय नहीं है. टीम इंडिया को सिडनी टेस्ट से पहले वैसे ही कुछ झटके लग चुके हैं. मोहम्मद शमी पहले सीरीज से बाहर हो गए हैं जबकि उमेश यादव को दूसरे टेस्ट की ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में खिंचाव आया था. हालांकि अभी तक उमेश यादव की रिपोर्ट सामने नहीं आई है.ऐसे में अब टीम इंडिया के पास नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुल और टी नटराजन का विकल्प बचता है. ऐसा माना जा रहा है कि नटराजन सिडनी का टेस्ट खेल सकते हैं.