Corona Vaccine के बाद तबियत बिगड़ी तो कौन जिम्मेदार, कोरोना का नया स्ट्रेन क्यों है Good News?

2020-12-30 1

कोरोना वायरस की वैक्सीन (Corona Vaccine) के कई Side Effect सामने आ रहे हैं. जिसके बाद सवाल उठा है कि वैक्सीन के बात अगर किसी को दिक्कत होती है तो जिम्मेदार कौन होगा. क्या सरकार उनका इलाज करवाएगी या कोई हर्जाना देगी या फिर आपको खुद ही अपनी स्थिति संभालनी होगी, नियम क्या कहते हैं और विदेशों में साइड इफेक्ट के लिए किसे जिम्मेदार बताया जा रहा है. और नया कोरोना का स्ट्रेन (New Strain of Covid-19) को एक्पर्ट Good news क्यों बता रहे हैं. हमारी स्पेशल रिपोर्ट में देखिए.

#CoronaVaccine #CoronaStrain #Covid19India