We do not change the items used every day until they look bad or but by doing this we are doing injustice to ourselves. There is a time limit for towels, brushes, etc. which are used every day, if they are used beyond that limit then either they are not able to do their work properly or they create a physical problem. From the next slides, we are telling you what things we need should be changed in how much time.
प्रतिदिन उपयोग में आने वाली वस्तुओं को हम तब तक नहीं बदलते हैं जब तक कि वे खराब या गंदी न दिखने लगे लेकिन ऐसा करके हम खुद के साथ ही अन्याय कर रहे हैं। प्रतिदिन उपयोग में आने वाले टॉवेल, ब्रश आदि के लिए एक समयसीमा निर्धारित होती है, यदि इनका उपयोग उस सीमा से अधिक किया जाए तो या तो यह अपना काम ठीक से नहीं कर पाते हैं या फिर कोई शारीरिक समस्या पैदा कर देते हैं। अगली स्लाइड्स से हम आपको बता रहे हैं कि हमारी जरूरत की किन चीजों को कितने समय में बदल डालना चाहिए।
#householditems