पुलिस प्रशासन की संयुक्त कार्रवाई से एक विधवा बेसहारा महिला को मिला न्याय

2020-12-30 0

उज्जैन के नीलगंगा क्षेत्र का कुख्यात गुंडा मुकेश भटाले ने अपने ही स्वर्गीय मामा मनोहर जिनवाल के मकान पर और दुकान पर अवैध तरीके से कब्जा कर लिया था।  जिसकी शिकायत मामा की पत्नी मामी यशोदा जिनवाल ने की। यशोदा जिनवाल ने बताया की मुकेश भटाले ने मकान पर और दुकान पर 2013 से अपनी गुंडई के चलते कब्जा कर लिया था। इस बात की शिकायत उज्जैन पुलिस कप्तान सत्येंद्र कुमार शुक्ल के पास जाकर कब्जा दिलाने को लेकर बेसहारा महिला द्वारा की गई। उज्जैन पुलिस ने मामले को संज्ञान में लिया और गंभीरता को देखते हुए एसडीएम संजीव साहू और आईपीएस अफसर डॉ रविंद्र वर्मा थाना प्रभारी रविंद्र यादव को निर्देशित कर कब्जा दिलाने को बोला। महिला रतलाम अपनी मुंह बोली बहन के घर चली गई। तभी नीलगंगा थाना प्रभारी रविंद्र यादव और आरक्षक राहुल कुशवाहा, दिग्विजय सिंह द्वारा अपने कप्तान के निर्देशन का पालन करते हुए महिला को बुलाया और उसके रहने की उचित व्यवस्था की। 

Free Traffic Exchange

Videos similaires