पति-पत्नी में विवाद होने के बाद पति ने अपने दोस्त के साथ मिलकर की पत्नी की हत्या, पुलिस ने दी जानकारी

2020-12-30 21

घटना आजाद नगर थाना क्षेत्र के बाबूलाल नगर की है जहाँ पति नरेश ने अपने दोस्त के साथ मिलकर पत्नी रितिका की गला दबाकर हत्या कर दी वही रितिक और नरेश की शादी लगभग 2 साल पहले हुई थी जिसमे रीतिका ने आरोपी पति के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मामला आजादनगर थाने दर्ज करवाया था और मायके चली गई थी।हाल ही में समझौता होने के बाद वह आरोपी के घर पर आती जाती रहती थी जानकारी के अनुसार मृतिका का नाम रीतिका व आरोपी पति का नाम नरेश राठौर बताया गया है जहा देर रात रितिक अपने पति नरेश से मिलने उसके फर गई थी फिर दोनों के बीच कल रात फिर विवाद हुआ जिसमे रितिक के पति ने अपने दोस्त के साथ मिलकर रितिक का गला दबाकर हत्या कर दी वही पुलिस ने आरोपी पति नरेश को गिरफ्तार कर लिया है।

Videos similaires