राजकोट। गुजरात में राजकोट से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां ऑडी कार वाले एक शख्स ने सब्जी वाले डेढ़ साल के बच्चे को रौंद डाला। कार चलाते वक्त शख्स अपने मोबाइल पर बात कर रहा था, ऐसे में जहां बच्चा खड़ा था, कार उस पर चढ़ गई। यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। इस घटना के बाद बच्चे की मां उसे लेकर अस्पताल की ओर दौड़ी। अस्पताल में इलाज के दौरान बच्चे ने दम तोड़ दिया। उसकी पहचान वंश के तौर पर हुई है।