टीम इंडिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया को मिली हार के बाद उनके प्रदर्शन पर कई सवाल उठ रहे हैं. मेलबर्न में खेले गए बॉक्सिंग डे टेस्ट में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी 195 और दूसरी पारी में 200 रनों पर ऑल आउट किया. ऑस्ट्रेलिया की ओपनिंग जोड़ी दोनों पारियों में कुछ खास कमाल नहीं कर पाई जबकि अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ भी बल्ले से बड़ी पारी नहीं खेल पाए है. अब तीसरा टेस्ट सिडनी में होने वाला है लेकिन उससे पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए एक खुशी खबरी सामने आई है.