महिला सामाख्या कार्यक्रम से जुड़ी महिला कर्मचारियों ने समायोजन की मांग को लेकर इको गार्डन पर किया धरना प्रदर्शन

2020-12-30 13

Dvlive

*महिला सामाख्या कार्यक्रम से जुड़ी महिला कर्मचारियों ने समायोजन की मांग को लेकर इको गार्डन में शुरू किया धरना।*

*स्लग/एंकर-* खबर राजधानी लखनऊ के को गार्डन से है जहां आज महिला सामाख्या कार्यक्रम की महिला कर्मियों ने समायोजन की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू किया। बता दें कि विगत 31वर्षों से चल रहे इस महत्वाकांक्षी कार्यक्रम को सरकार ने इसी वर्ष जून 2020 में बंद कर दिया। किंतु अपने जीवन का महत्वपूर्ण समय इस महिला सामाख्या कार्यक्रम में देने वाली महिला कर्मचारियों के हितों एवं उनके भविष्य को ध्यान में नहीं रखा गया। अपने जीवन के सुनहरे समय को महिला सशक्तिकरण के लिए काम करने वाली इन महिलाओं का भविष्य अंधकार में हो गया। इसी क्रम में समायोजन की मांग को लेकर महिला सामाख्या कार्यक्रम से जुड़ी महिला कर्मचारियों ने इको गार्डन में अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है। अब देखने वाली बात यह होगी की इनकी आवाज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कानों तक पहुंचती है या नहीं । फिलहाल धरने पर बैठे महिला कर्मचारियों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर भरोसा है की इस मामले में वह इन महिला कर्मचारियों का समायोजन जरूर करेंगे।

Free Traffic Exchange

Videos similaires