पुलिस व लुटेरों के बीच मुठभेड़ में 3 लुटेरे मय लूट के समान के साथ गिरफ्तार, 1 पुलिस अधिकारी व 2 लुटे

2020-12-30 8

यूपी के अमेठी से है जहां पुलिस व लुटेरों के बीच हुई मुठभेड़ में एस ओ जी प्रभारी विनोद यादव व 2 लुटेरे घायल हो गए। मुठभेड़ के दौरान भाग रहे तीसरे लुटेरे को भी मुसाफिरखाना पुलिस ने दौड़कर पकड़ लिया। मुठभेड़ के दौरान पकड़े गए तीनों लुटेरों के कब्जे से पुलिस ने अवैध असलहे व चाकू के साथ लूट का 17,600 रू0 व 1118 ग्राम पीली धातु सोना, 8847 ग्रा0 सफेद धातु चांदी, 03 अदद बैग, 01 डीएल, आधार कार्ड 01 अदद पासबुक व 01 मोबाइल फोन बरामद किया। घटना का खुलासा करते हुए एसपी अमेठी दिनेश सिंह ने मीडिया को बताया कि बीती शाम मुसाफिरखाना कस्बे के मो0 फैसल पुत्र स्व0 हाजी मो0 निवासी घोसयना वार्ड न0 8 जो कस्बे में हाजी ज्वेलर्स के नाम से आभूषण की दुकान चलाते हैं, दुकान बन्द करके अपने नौकर शान अली के साथ मोटर साइकिल से अपने घर जा रहा था। शाम लगभग साढ़े पांच 2 व्यक्ति उनकी आंख में मिर्च पाउडर डालकर उनका बैग लेकर भाग निकले। बैग में सोने चांदी से बने आभूषण व 45 हजार रूपए थे। 

Free Traffic Exchange

Videos similaires