दिल्ली के बॉर्डर पर पिछले 34 दिनों से किसान आंदोलन कर रहे हैं. किसान कृषि कानूनों को काले कानून बता रहे हैं और इसे वापस लेने की मांग कर रहे हैं. वहीं, बुधवार यानी कल सरकार और किसान नेताओं के बीच बातचीत होनी है. देखना होगा कि कल की बातचीत में क्या हल निकलता है?