यूपी पंचायत चुनाव की शुरुआती वोटर लिस्ट जारी, ऐसे चेक करें अपना नाम

2020-12-29 26

यूपी पंचायत चुनाव की शुरुआती वोटर लिस्ट जारी, ऐसे चेक करें अपना नाम
#UPPanchayatElections #VoterList #VoterListReleased #HowtoSeeVoterListOnline #VoterListOffline #UPElectionCommission #BLO #FinalVoterList #Lucknow
लखनऊ. उत्तर पदेश में अगले साल होने वाले त्रि-स्तरीय पंचायत चुनावों की तैयारियां तेज कर दी गर्इ हैं। वोटर लिस्ट कंप्लीट करने का काम बेहद तेजी से हो रहा है। 22 जनवरी को फाइनल वोटर लिस्ट (Final Voter List) का प्रकाशन किया जाएगा, लेकिन उसके पहले शुरुवाती वोटर लिस्ट (Panchayat Election Voter List) तैयार भी हो चुकी है। जिस में मतदाता यह देख सकते हैं कि उनका नाम शामिल है या नहीं। इस वोटर लिस्ट में अगर नाम, उम्र या कोर्इ भी जानकारी गलत दर्ज हो गर्इ है या नाम नहीं है तो इसको लेकर आपत्ति की जा सकेगी। सभी संशोधानों के बाद फाइनल वोटर लिस्ट जारी होगी।

Videos similaires