अवैध खनन पर कार्रवाई, ट्रैक्टर जब्त

2020-12-29 4

लखीमपुर खीरी।मितौली पुलिस प्रमुख खीरी विजय ढुल तथा क्षेत्राधिकारी मितौली शीतांशु कुमार द्वारा थाना क्षेत्र में अपराधों की रोकथाम में संचालित अभियान के तहत थानाध्यक्ष मितौली अनिल कुमार सैनी ने एक रैपर में ट्रैक्टर खनन करते हुए अपने कब्जे में किया। चालान उक्त रैपर थाना नीमगांव क्षेत्र के ग्राम सरैया निवासी रियासत खान का बताया जाता है पुलिस द्वारा तत्काल प्रभाव से खनन पर प्रतिबंध लगाए जाने के उद्देश्य को लेकर यह कार्यवाही की गई है।

Videos similaires