प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 28 दिसंबर को महाराष्ट्र के संगोला से पश्चिम बंगाल के शालीमार तक 100 वीं किसान रेल को हरी झंडी दिखाई। इस कार्यक्रम का आयोजन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया था। केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल और केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह टोमर भी मौजूद थे। किसान रेल देश भर में कृषि उत्पादों का तेजी से परिवहन सुनिश्चित करते हैं। ये गाड़ियाँ खराब होने वाली वस्तुओं की निर्बाध आपूर्ति करती हैं।