ब्याज माफिया से परेशान होकर पीड़ित परिवार ने कलेक्टर से की शिकायत

2020-12-29 10

उज्जैन के ब्याज माफिया आनंद करारे और उमेश करारे द्वारा दो सोने की चेन 3 तोले की छीन ली और जब पीड़ित दिनेश टटवाल लेने गया तब ब्याज माफिया द्वारा बोला गया आप की चेन ब्याज में डूब गई इसी बात को लेकर पीड़ित परिवार उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह के पास पहुंचकर ब्याज माफियाओं के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई इसके अलावा अन्य ब्याज माफिया से परेशान होकर और भी कई ब्याज माफियाओं की शिकायत पीड़ित परिवार द्वारा की गई बताया जाता है मकान बेचकर ब्याज माफियाओं के रुपए लौटा दिए गए उसके बाद भी बार-बार पीड़ित परिवार को परेशान कर रहे हैं।

Videos similaires