जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे, वीडियो हुआ वायरल

2020-12-29 119

जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे, वीडियो हुआ वायरल
#jamini vivad #Do paksho me marpit #jamkar bawal
जमीन पर कब्जे को लेकर दो पक्षो के बीच जमकर खूनी संघर्ष हुआ। संघर्ष में दोनो की तरफ से लाठियो के साथ साथ जमकर धारदार हथियार चले। जिसमे 11 लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। घायलों को राजकीय मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। जहां 4 की हालत नाजुक बताई जा रही है । मामले में एसपी का कहना है कि इस संबंध में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है और कठोरतम कार्यवाही की जाएगी। मामला सोमवार की सुबह का बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि पट्टे की जमीन को लेकर ठठिया थाना क्षेत्र के मधेपुर्वा गांव में दो पक्ष पिछले कुछ समय से आपस में लड़ते चले आ रहे थे जिसके बाद आज यह मामला इतना तूल पकड़ गया कि दोनों पक्षों के दर्जनों लोग एक दूसरे पर लाठी-डंडे लेकर टूट पड़े और एक दूसरे के खून के प्यासे हो गए। देखते ही देखते गांव में दहशत का माहौल फैल गया हर तरफ चीख-पुकार मच रही थी महिलाएं बच्चे पुरुष सब चिल्ला रहे थे लोग एक दूसरे पर लाठियां बरसा रहे थे मारपीट की पूरी घटना वहां मौजूद किसी ग्रामीण ने कैमरे में कैद कर ली और उसको सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। घटना की जानकारी जैसे ही पुलिस को लगी आनन-फानन में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उपद्रवियों को खदेड़ा।