Sedition case on six students अयोध्या। अयोध्या के साकेत महाविद्यालय में छात्र संघ चुनाव की तिथि घोषित करने की मांग को लेकर बीते 14 -15 दिसंबर को 2 दिनों तक छात्र अनशन पर बैठे थे। कॉलेज प्रिंसिपल प्रोफेसर नर्वदेश्वर पांडे की शिकायत के बाद पुलिस ने छह छात्रों के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया था। प्रिंसिपल ने आरोप लगाया था कि इन छात्रों ने आजादी के नारे लगाए थे। जांच के बाद देशद्रोह के धारा को पुलिस ने हटा लिया है। इस मामले में क्षेत्राधिकारी आरके राय ने बताया कि छात्रों के खिलाफ देशद्रोह की धारा लगाई गई थी लेकिन जांच में कोई साक्ष्य नहीं मिले जिसके बाद धारा हटा दी गई है। क्षेत्राधिकारी ने कहा कि छात्रों के खिलाफ लगी अन्य धाराओं की जांच की जा रही है।