दबंगों द्वारा अवैध कब्जे से दुखी महिला ने पेट्रोल डालकर आग लगाने का किया प्रयास

2020-12-29 9

फर्रुखाबाद-कन्नौज मार्ग पर पड़ी बुजुर्ग महिली की जमीन पर दबंगों ने जबरन कब्जा कर लिया। शिकायत के बाद भी कब्जा न हटने से नाराज महिला ने तहसील परिसर में आत्मदाह का प्रयास किया। आत्मदाह की जानकारी मिलते ही हड़कंप मच गया। एसडीएम ने मौके पर पहुंचकर महिला को समझा बुझाकर शांत कराया। बाद में एसडीएम ने मौके पर जाकर निरीक्षण कर हकीकत जांची। एसडीएम ने दबंगों द्वारा कराए जा रहे काम को बंद करवा दिया।

बताते चले की कन्नौज क्षेत्र के छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के बिरतिया गांव निवासी बेबी पत्नी अशोक का फर्रुखाबाद-कन्नौज रोड पर जमीन है। जमीन पर कुछ दबंगों ने जबरन कब्जा कर निर्माण कार्य शुरू कर दिया है। निर्माण कार्य बंद होने पर सोमवार को पीड़ित महिला ने तहसील में एसडीएम कार्यालय के सामने केरोसीन डालकर आत्मदाह का प्रयास किया। लोगों ने किसी तरह से महिला को आत्मदाह करने से रोका। एसडीएम कार्यालय के बाहर महिला के आत्मदाह की सूचना से हड़कंप मच गया। मामले की जानकारी मिलते ही एसडीएम, तहसीलदार समेत पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। इसके बाद एसडीएम पीड़ित महिला को साथ लेकर मौके पर पहुंचे। जांच में मामला सही मिलने पर अवैध कब्जा कर रहे लोगों को हिरासत में ले लिया। साथ ही एसडीएम ने अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ एफआईआर के निर्देश दिए हैं।

Videos similaires