निर्माणाधीन सड़क का चौड़ीकरण कराने के लिए प्रदर्शन, डीएम से की शिकायत

2020-12-28 17

शामली के कांधला थाना क्षेत्र के गांव जीडाना में मार्ग के चौड़ीकरण को लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया है। ग्रामीणों ने प्रदर्शन का डीएम से भी शिकायत की है। दरअसल आपको बता दें कांधला थाना क्षेत्र के गांव जिडाना में पीडब्ल्यूडी के द्वारा 500 मीटर लंबे मार्ग का निर्माण कार्य किया जा रहा है। जिसकी चौड़ाई 3 मीटर बनवाई जा रही है। जिसको लेकर दर्जनों ग्रामीणों ने जमकर प्रदर्शन किया है। ग्रामीणों की मांग है कि मार्ग की चौड़ाई 14 से 15 फुट की होनी चाहिए क्योंकि गांव में गन्नों का सेंटर लगा है और तंग मार्ग होने के कारण यहां से वाहनों को निकलने में कॉफी दिक्कत होगी जिसके कारण यहां पर हादसा होने का खतरा है। वही मामले में मार्ग का निर्माण करा रहे ठेकेदार कृष्ण कुमार का कहना है कि विभाग द्वारा जितना कार्य करने के लिए हमको बताया गया है हम लोग उतना ही कार्य कर रहे हैं और मार्ग के दोनों और गहरे गड्ढे होने के कारण इससे ज्यादा नहीं कर सकते हैं। ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर डीएम से शिकायत कर समस्या के निस्तारण की मांग की है।

Videos similaires