थानो के चौकीदारो की समस्याओं को लेकर मिशन आत्मसंतुष्टि के बैनर तले जिलाधिकारी को दिया गया ज्ञापन

2020-12-28 8

हरदोई: जनपद के समस्त थानो के चौकीदारो की समस्याओं को लेकर मिशन आत्मसंतुष्टि के संचालक समाजसेवी राजवर्धन सिंह राजू के नेत्रत्व मे जिलाधिकारी से मिले और अपनी समास्याओं को बताते हुये ज्ञापन दिया और बताया कि चौकिदारों के साथ थानो मे दूर्वेवहार किया जाता है। उनसे झाड़ू लगवाईं ज़ाती है और ज़रूरत का समान जैसे वर्दी टार्च के सेल फ़ोन रीचार्ज और साइकिल आदि की क़ोई व्यवस्था नहीं दी जाती रजवर्धन सिंह ने कहा की अगर इनकी समस्याएँ शीघ्र नही हल हुईं तो बड़ा आंदोलन किया जाएग़ा। मौके पर सतगुरू महेन्द्र प्रवीण सिंह राजन धर्मसिंह अनूप तोमर मस्ताना सम्राट सहित तमाम चौकीदार मौजूद रहे। 

Videos similaires