UP में गाड़ियों पर जाति लिखना पड़ेगा महंगा, दिल्ली में क्यों कट रहा चालान ? | Traffic Challans in UP & Delhi

2020-12-28 1,302

यूपी (UP) में अगर आपने अपनी बाइक (Bike) या कार (Car) पर अपनी जाति (Caste) लिखी, जरा सावधान रहिए. आपका वाहन पुलिस के निशाने पे होगा और आपके वाहन का चालान होना या सीज होना तय है. यूपी में ऐसी गाड़ियों का चालान कटना शुरू हो चुका है, हमारी स्पेशल रिपोर्ट में समझाएंगे किस धारा के तहत यूपी में नेम प्लेट (Name Plate) वाली गाड़ियों के चालान कट रहे हैं और हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (HSRP) और उस गाड़ी में इस्तेमाल होने वाले ईंधन से जुड़ा स्टिकर (Color Coded Fuel Sticker) क्या है जिसे दिल्ली में गाड़ियों पर अनिवार्य किया गया है. अगर ये आपकी गाड़ी पर नहीं है तो आपकी गाड़ी का चालान हो सकता है.

#HSRPChallan #TrafficChallan #NamePlate

Free Traffic Exchange