नगरा प्रभाग पोस्ट संख्या 4 के डिप्टी पोस्ट वार्डन मो फैजान ने अपना जन्मदिन मलिन बस्ती में मनाया

2020-12-28 9

नागरिक सुरक्षा कोर झांसी नगरा प्रभाग पोस्ट संख्या 4 के डिप्टी पोस्ट वार्डन मो फैजान ने अपना जन्मदिन मलिन बस्ती में वहा जा कर बहा के बच्चों के साथ मिलकर मनाया। जिससे के एक समाज में लोगों मे जागरुकता फैले और लोग किसी ना किसी बहाने या किसी भी अबसर पर मलिन बस्तियों में जा कर के उनके साथ अपनी खुशीया बाटे। जिससे कि उन बच्चों का आज के समाज के साथ एक अच्छा मेल जोल हो इस मौके पर डिप्टी पोस्ट वार्डन मो फैजान, सेक्टर वार्डन सिंदर पाल सिंह, सैफाली गोशवामी,राशिद खान, रश्मि बर्मा, किरन सिंह, पूजा यादव,सुमित गोस्वामी, हरीश रय्क्वार शामिल रहे। 

Videos similaires