किसानों के लिए एसपी की नई पहल

2020-12-28 4

किसानों के लिए एसपी की नई पहल
Kishano ke liye #Sp ki Nayi pahal
बिजनौर किसानों के लिए एसपी बिजनौर द्वारा नई पहल की शुरुवात की गई है।आज जिले के सभी 22 थानों में किसान हेल्प डेस्क का शुभारम्भ किया गया है।नोडल प्रभारी एडीजी बीपी जोगदंड और एसपी डॉक्टर धर्मवीर सिंह ने बिजनौर थाना शहर कोतवाली में किसान हेल्प डेस्क का शुभारम्भ किया है।इस हेल्प डेस्क के माध्यम से किसानों की सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा।इस हेल्प डेस्क से किसान थाने में जाकर किसी भी समस्या के दौरान डेस्क से सीधी मदद ले सकते है।एसपी की इस नई पहल से जिले के किसान काफी खुश नजर आ रहे है।

Videos similaires