JDU में कैसे हुआ था George fernandes और Sharad Yadav का पतन?, RCP Singh बने राष्ट्रीय अध्यक्ष

2020-12-28 1,859

जनता दल यूनाइटेड (JDU) के सुप्रीमो नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने राज्यसभा में संसदीय दल के नेता रामचन्द्र प्रसाद सिंह यानी आरसीपी सिंह (RCP Singh) को JDU का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना है. आरसीपी सिंह, नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के अच्छे दोस्त ही नहीं हैं बल्कि, उनके बड़े सियासी सलाहकार भी हैं. यही वजह है कि पार्टी ने उन्हें जेडीयू अध्यक्ष (JDU Chief) की जिम्मेदारी सौंपी है. आरसीपी सिंह को 'जेडीयू का चाणक्य' भी कहा जाता है. आरसीपी सिंह कौन हैं, नीतीश के इन्हें अध्यक्ष चुनने के पीछे की वजह क्या है. जेडीयू में हाशिए पर गए जॉर्ज फर्नांडिस (Goerge Fernandes) और शरद यादव (Sharad yadav) की कहानी क्या है. वीडियो में देखिए.

#JDU #NitishKumar #RCPSingh

Videos similaires