corona 2020 Google trending : गूगल पर सबसे ज्यादा क्या सर्च किया है? टॉप ट्रेंडिंग की लिस्ट | covid

2020-12-28 2

कोरोना वायरस से परेशान दुनिया ने गूगल पर कोरोना को सर्च करने की जगह क्या सर्च किया यह जानकर आपको हैरानी होगी। Google 2020 year in search रिपोर्ट में कोरोना का नाम टॉप ट्रेंडिंग की लिस्ट में दूसरे नंबर पर रहा है। लोग पनीर कैसे बनाये इस पर गूगल देखते रहे। कोरोनाकाल के इस दौर में भी गूगल के टॉप ट्रेंडिंग सर्च में आईपीएल ही रहा है। वहीं दूसरे नंबर पर कोरोना वायरस, तीसरे नंबर पर अमरीकी चुनाव रिजल्ट, चौथे पर पीएम किसान योजना और पांचवे नंबर पर बिहार चुनाव रिजल्ट रहा है। बता दें कि Google year in search हर साल जारी होती है जिसमें यह बताया जाता है कि पूरे साल लोगों ने गूगल पर सबसे ज्यादा क्या सर्च किया है?

Videos similaires