वन विभाग की छापेमारी में खैर की लकड़ी सहित पांच गिरफ्तार

2020-12-28 1

वन विभाग की छापेमारी में खैर की लकड़ी सहित पांच गिरफ्तार
#van vibhag team #chhapemari #5 Giraftar
सोनभद्र के म्योरपुर वन रेंज में मुखबिर की सूचना पर वन विभाग की टीम ने देर रात जंगल मे गस्त करने के दौरान छापा मारकर बेसकीमती खैर के तीन पेड़ के 14 बोटों के साथ पांच लोगों को गिरफ्तार किया था। उन्ही पांच आरोपियों के निशानदेही पर आज वन विभाग ने रेंज क्षेत्र के काशी कूड़ टोले के एक मकान से करीब दो टैक्टर बेसकीमती खैर ,साखू व अन्य बेसकीमती लकड़ीयो को जब्त किया।

Videos similaires