Garbage Disposal from Singhu Border: किसान आंदोलन (Kisan Andolan) 31वें दिन में प्रवेश कर गया है। सिंघू बॉर्डर (Singhu Border) पर किसानों का जमावड़ा है, हर दिन ढ़ेर सारा कूड़ा करकट (Garage) इकठ्ठा होता है। ऐसे में एक किसान हरप्रीत सिंह (Harpreet Singh) ने अपने भाई और कुछ अन्य स्वयंसेवकों के साथ मिलकर इस कचरे को साफ करने का जिम्मा उठाया है। किसान आंदोलन (Farmers Protest) के दौरान ऐसी कई मिसालें देखने को मिल रही हैं।
#GarbageDisposalFromSinghuBorder #FarmersProtestLatestUpdate #KisanAndolan