डाक टिकटों पर क्या गुंडो-माफियाओं के चित्र छप सकते हैं? वैसे तो नहीं लेकिन व्यवस्था में खामी हो तो ऐसा जरूर हो सकता है. कानपुर में यही हुआ है। यहां प्रधान डाकघर से अंतर्राष्ट्रीय माफिया छोटा राजन और बागपत जेल में गैंगवार में मारे गए मुन्ना बजरंगी के डाक टिकट बन गए. इन टिकटों के जरिए देश में कहीं भी चिट्ठयां भेजी जा सकती हैं. आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान' ने यह स्टिंग एक अच्छी योजना की कमजोरी इंगित करने के लिए किया.
#MunnaBajrangipostagestamps #ChhotaRajanpostagestamps #postagestamps