Uttar Pradesh:कौशांबी जेल में गायों के लिए कंबल बना रहे हैं कैदी, देखें रिपोर्ट

2020-12-28 2

उत्तर प्रदेश के कौशांबी में जेल प्रशासन ने अनोखी पहल की है. यहां के बंदियों ने जेल के पुराने कंबलों से गोवंशों के लिए गरम कोट बनाने का काम शुरू किया है. पहले चरण में तकरीबन डेढ़ सौ गर्म कोट बनाए गए हैं. इन कोटों को मुख्यालय से सटे एक गौशाला में ले जाकर अफसरों ने गोवंश को पहना भी दिया है. जेल प्रशासन की अनोखी पहल की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ''मन की बात'' कार्यक्रम में सराहना की है#uttrapradesh #Kaushambijail # Prisonersmakingblankets #Cowblankets