वाहन चैकिंग के दौरान चोरी की बाइक के साथ आरोपी गिरफ्तार

2020-12-27 0

शामली के कांधला पुलिस ने वाहन चैकिंग के दौरान एक चोर को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े गए चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। शनिवार की शाम को थाना प्रभारी निरीक्षक रोजन्त त्यागी कस्बे के कैराना रोड स्थित सेंट द्रोण पब्लिक स्कूल के पास संदिग्ध लोगों और वाहनों की चैकिंग कर रहे थे। इसी बीच पुलिस ने कैराना की और से आ रहे एक बाइक सवार को रूकने का इशारा किया तो, बाइक सवार ने बाइक की गति बढ़ा दी। पुलिस ने पीछा कर बाइक सवार को पकड़ लिया, और थाने ले आई। पुलिस ने पकड़े गए बाइक सवार के कब्जे से एक चोरी की बाइक बरामद की है। पुलिस पूछताछ में पकड़े गए बाइक चोर ने अपना नाम नफीस पुत्र मुदा निवासी मोहल्ला खैल थाना कांधला बताया है। पुलिस ने पकड़े गए चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर रविवार को जेल भेज दिया है। 

Videos similaires