ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय कप्तान अजिंक्य रहाणे ने शानदार शतक पूरा कर लिया है, लेकिन वे अभी तक नाबाद हैं. इस बीच टीम इंडिया की लीड 82 रन की हो गई है और टीम मजबूत स्थिति में है. इसके साथ ही अजिंक्य रहाणे की कप्तानी की भी तारीफ होने लगी है, उनकी बल्लेबाजी पर तो पहले भी किसी को शक नहीं था.