केंद्रीय मन्त्री स्मृति ईरानी पहुंची रायबरेली

2020-12-27 10

केंद्रीय मन्त्री स्मृति ईरानी पहुंची रायबरेली
#kendriya mantri #smriti irani #pahuchi #Raebareli
रायबरेली केंद्रीय मन्त्री स्मृति ईरानी ने डीह ब्लाक के हाजीपुर गांव में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री का उद्बोधन गांव वालों के साथ सुना। उन्होंने कांग्रेस पर भी कटाक्ष करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कांग्रेस उत्तर प्रेदेश में जिस तरह की नौटंकी कर रही है। उसमें केरल की याद आती है जंहा उन्ही के प्रतिनिधियों ने गो माता की निर्मम हत्या की है। कांग्रेस का दोगलापन जग जानता है और जनता उनके पापों की सजा देगी।

Videos similaires