खड़ी ट्रेन के इंजन में अचानक लगी भीषण आग

2020-12-27 8

खड़ी ट्रेन के इंजन में अचानक लगी भीषण आग
#khadi #Train me #lagi bhisan aag
शामली जनपद के सिटी रेलवे स्टेशन पर कोरोनावायरस के चलते खड़ी ट्रेन के इंजन में अचानक संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई । आग की सूचना शामली से हरिद्वार जाने के लिए ऋषिकेश अजमेर ट्रेन का वेट कर रहे यात्री ने RPF थाने को सूचना दी। और वही कुछ देर बाद आरपीएफ जीआरपी पुलिस स्टाफ मौके पर पहुंचा। वहीं जहां मोके पर ट्रेन भभक भभक कर जल रही थी तो कुछ अधिकारी आग की वीडियो बनाने में व्यस्त हैं करीब घंटे भर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया । ट्रेन के इंजन में लगी आग के कारणों का पता नहीं लग पाया है। शामली जनपद के सिटी रेलवे स्टेशन पर खड़ी एक ट्रेन के इंजन में अचानक संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। आग की सूचना अजमेर हरिद्वार जाने वाली ट्रेन की इंतजार कर रहे एक यात्री ने थाना RPF को दी । जहा मौजूद पुलिस कर्मी ने अपने इंचार्ज ओर जीआरपी को सूचना देते हुए सब को अलर्ट किया लेकिन वही स्टेशन मास्टर मोके पर भी नही पहुचा। वही पुलिस कर्मी आग को आग बुझने के यत्रो से आग पर काबू पाने के प्रयास में लगे रहै तो वही कुछ अधिकारी बन्दोबस्त करने की बाजाये वीडियो बनाने में रहे। वही तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि किस कदर जीआरपी और आरपीएफ के जवान एक एक करके आग बुझाने के यंत्र को ला रहे हैं और इस्तेमाल कर रहे हैं वही यंत्रों में गैस खत्म होने के बाद पानी की बाल्टी भर भर कर पानी आग पर डाला जा रहा है।

Videos similaires