VIDEO: ठंड से जमी झील में फंसे हिरण को बचाने का वीडियो वायरल, शख्स ने इस अनोखे तरीके से बचाई जान

2020-12-27 54

नई दिल्ली। ठंड के कारण जम चुकी एक झील में एक हिरण फंस गया, जिसे बचाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। हिरन को बचाने वाले जिल लेंकॉर नाम के शख्स को सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है। इस वीडियो को अब तक 75.6 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं, जबकि 3.60 से अधिक लोग लाइक कर चुके हैं। व

Videos similaires