अधेड़ व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई

2020-12-27 8

झांसी के एरच में एक अधेड़ व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई, जिसके बाद मौके पर मौजूदा लोगों ने उक्त घटना की सूचना तुरंत स्थानीय पुलिस को दी, सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुँची और जांच की, वहीं मौके पर पहुंचे लोगों ने उक्त मृतक की पहिचान मोहनलाल उम्र 45 वर्ष निवासी गैंदा कबूला के रूप में की गई, वही कैसे जलकर मौत हुई है, वहीं मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पा रहा है, वही मौके पर फॉरेंसिक टीम ने पहुंचकर भी गहराई से पड़ताल की, गरौठा पुलिस क्षेत्राधिकारी मनीष चंद्र सोनकर ने जानकारी देते हुए बताया कि शव पड़े होने की सूचना पर हम मौके पर पहुंचे, और फॉरेंसिक टीम को बुलाकर जांच की जा रही है ,जो भी जांच में स्पष्ट होगा, उसके आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी। 

Videos similaires