दबंग की गुंडई से परेशान एक सैकड़ा ग्रामीणों ने कोतवाली में पहुंचकर आरोपी के खिलाफ की शिकायत

2020-12-27 21

महोबा शहर कोतवाली के डहर्रा गांव में एक दबंग की गुंडई से परेशान हुए सैकड़ो ग्रामीणों ने आरोपी के खिलाफ कोतवाली में शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है । गांव की महिलाओं और बुजुर्ग ग्रामीणों ने आरोपी पर जबरन गाली और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है ।

महोबा जिला तहसील परिसर में खड़े सैकड़ों ग्रामीण गांव के एक दबंग से इस कदर परेशान है कि आज सभी एकजुट होकर शहर कोतवाली जा पहुंचे हैं! आरोप है कि दबंग मामूली बातों को लेकर वाद विवाद के बाद गाली गलौज और मारपीट पर आमादा हो जाता है! जिसके चलते ग्रामीणों को मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है! इस मामले से परेशान होकर सभी ग्रामीण महिलाओं बच्चों सहित शहर कोतवाली पहुंच आरोपी खिलाफ कार्यवाही की मांग कर रहे हैं |

Free Traffic Exchange

Videos similaires