Airtel add more subscribers in october Trai report

2020-12-26 473

वायरलेस कनेक्शन के मामले में अक्टूबर माह में एयरटेल ने जियो को पछाड़ दिया। अक्टूबर में एयरटेल ने जियो से ज्यादा यूजर्स जोड़े। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) की मासिक रिपोर्ट के अनुसार अक्टूबर में देश में कुल फोन कनेक्शनों में से 98 प्रतिशत मोबाइल कनेक्शन थे।