हरदोई: पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स द्वारा पीआरबी कर्मियों की सतर्कता को परखने के लिए शहर के जिंदपीर चौराहे पर थाना कोतवाली शहर व थाना कोतवाली देहात की सभी दो पहिया तथा चार पहिया पीआरवी को रात्रि के 1:00 बजे अचानक इकट्ठा कर चेक किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा पीआरवी पर रखे जाने वाले रजिस्टर को चेक किया गया तथा उसमें की जाने वाली प्रविष्टियों के लिए कर्मियों को निर्देशित किया, महोदय द्वारा सभी वाहनों के जीपीएस को ऑन रखे एवं रात्रि के समय लाइट को जला कर रखने के लिए तथा रूट चार्ट को वाहन में चस्पा करने हेतु बताया गया। महोदय द्वारा सभी पीआरवी कर्मियों से उनकी समस्याओं के बारे में पूछा गया साथ ही हिदायत दी गई कि सभी लोग अपनी ही ड्यूटी करे यदि किसी के स्थान पर कोई दूसरा ड्यूटी करते हुए पाया गया तो उसके विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी नगर विकास जायसवाल, शहर कोतवाल जगदीश यादव तथा चौकी प्रभारी रेलवेगंज त्रिपाठी उपस्थित रहे।