निवाड़ी जिले में तरीचरकलां से वीरसिंहपुरा के लिए बनाए जाने बाली प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की पुलिया निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा है जिससे उक्त पुलिया भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ती नजर आ रही है जहां ना तो मानक अनुसार मटेरियल का उपयोग किया जा रहा है और न ही विभागीय अधिकारियों द्वारा उक्त घटिया निर्माण को रोका जा रहा है। स्थानीय ग्रामवासियों का आरोप है कि पुराने खराब सीमेंट को फोड़ कर निर्माण कार्य मे उपयोग किया जा रहा है जिससे गुणवत्ताहीन पुलिया का निर्माण किया जा रहा है। बीओ: वीरसिंह पुरा के ग्रामीणों की माने तो ठेकेदार द्वारा की जा रही मनमानी के चलते बनाई जा रही पुलिया घटिया निर्माण की भेंट चढ़ती जा रही है। जिससे साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि मानक के अनुसार डालने वाला मटेरियल ठेकेदार द्वारा नही डाला जा रहा है। इसके उलट निर्माण कार्य मे कार्यरत मजदूरों पर झूठ बोलने का दबाव भी बनाया जा रहा हैं।