संदिग्ध हालत में लगी घर में आग, हज़ारों का हुआ नुकसान

2020-12-26 7

शामली कें कांधला कस्बे के मोहल्ला मिर्दगान निवासी एक व्यक्ति के घर में संदिग्ध हालत में आग लग गई। आग लगने से पीड़ित का हजारों रूपये का सामान जलकर राख हो गया। पीड़ित ने अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।  कस्बे के मोहल्ला मिर्दगान निवासी रिजवान पुत्र रियासत ने शनिवार को थाने पर तहरीर देकर बताया कि शुक्रवार को वह अपने परिवार के साथ अपनी रिश्तेदारी में गया हुआ था। रात्रि में अज्ञात लोगों ने उसके घर में आग लगा दी। आग लगने से उसका तीस हजार रूपये का नुकसान हो गया है। पीड़ित का आरोप है कि एक माह पूर्व भी अज्ञात लोगों ने घर के बाहर खड़ी स्कूटी में आग लगा दी थी। पुलिस मामले की जांच कर रहीं है।

Videos similaires