शामली। एनडीपीएस के मामले में ढाई साल से फरार चल रहे 15 हजार रूपये के इनामी को पुलिस ने क्षेत्र के गांव हुरमंजपुर रोड से एक अवैध तमंचा और दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर पकड़े गए आरोपी को जेल भेज दिया है। मई 2018 में क्षेत्र के गांव नाला से सुनील पुत्र अतर सिंह व अनीस पुत्र अनवर निवासी गांव नाला को 54 किलो ग्राम डोडा पोस्त के साथ गिरफ्तार किया था, जबकि पकड़े गए दोनों आरोपियों का साथी राकिब उर्फ रागिब पुत्र हाजी याकूब निवासी कुरमाली थाना बाबरी मौके से फरार हो गया था। पुलिस तभी से फरार आरोपी की तलाश कर रहीं थी। शुक्रवार की शाम को मुखबिर ने पुलिस को सूचना दी कि क्षेत्र के गांव हुरमंजपुर रोड पर एक संदिग्ध युवक घूम रहा है। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर संदिग्ध युवक को हिरासत में ले लिया, और थाने ले आई। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी के कब्जे से एक अवैध तमंचा दो जिंदा कारतूस बरामद किए है। पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम राकिब उर्फ रागिब पुत्र हाजी याकूब निवासी कुरमाली बताया है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर शनिवार को जेल भेज दिया है।