Kisan Andolan : दिल्ली कूच करने की तैयारी में खाप पंचायतें

2020-12-26 18

Kisan Andolan : दिल्ली कूच करने की तैयारी में खाप पंचायतें
#KhapPanchayat #Khap #FarmerProtest #FarmLaw #Shamli #Ghaziabad #GhaziabadDelhiBorder #UPGovernment #Farmers
गाजियाबाद-मुजफ्फरनगर-शामली. जिले के खाप चौधरी 28 दिसंबर को सिंधु बॉर्डर के लिए कूच करेंगे। शामली के लिलौन में हुई गठवाला और कालखंडे खाप के चौधरियों की बैठक में यह फैसला लिया गया। साथ ही कहा गया कि किसान आंदोलन में पूरे दल-बल के साथ शमिल हुआ जाएगा। वहीं, किसानों को दिल्ली कूच करने से रोकने लिए पुलिस प्रशासन ने भी पूरी व्यवस्था कर रखी है। किसानों को जिलों की सीमाओं पर ही रोकने के लिए बैरिकेडिंग के साथ पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। इधर, शनिवार को किसानों ने गाजियाबाद में दिल्ली गेट पर जाम लगा दिया। इस कारण दिल्ली आने-जाने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि जिले के खाप चौधरी पिछले कई दिनों से आंदोलन में शामिल होने की रणनीति बनाने में जुटे थे। कालखंडे और गठवाला खाप के चौधरी गांवाें में बैठकें आयोजित कर किसान आंदोलन में शामिल होने की तैयारी कर रहे थे। शुक्रवार को लिलौन में हुई बैठक में गठवाला खाप के चौधरी बाबा हरिकिशन मलिक के पुत्र राजेंद्र मलिक, थांबेदार श्याम सिंह और चौधरी रविंद्र सिंह व कालखंडे खाप के चौधरी संजय कालखंडे, किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सवित मलिक शामिल हुए। इस दौरान तय किया गया क 28 दिसंबर को सुबह दस बजे किसान आंदोलन में शामिल होने के लिए रवाना होंगे।

Free Traffic Exchange