Sonu Sood: Fan के Food Stall पर अचानक पहुंचे Sonu Sood, खाया Manchurian fried rice । वनइंडिया हिंदी

2020-12-26 499



Bollywood actor Sonu Sood is lovingly called the messiah of the migrant workers. This year, with COVID19 pandemic disrupting the lives of the daily wage workers, the actor took it upon himself to help as many people in need and worked tirelessly for the same. He not only helped them but also treated them with kindness. Sonu Sood surprised a fan by visiting his roadside food stall.

सोनू सूद लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूरों की मदद करने के बाद जबरदस्त सुर्खियों में आ गए थे. वहीं इस नेक काम के बाद उन्हें जरूरतमंदों का मसीहा कहा जाने लगा था. अभी भी लगातार वो लोगों की मदद कर रहे हैं। जिसके चलते सोशल मीडिया पर उनकी फैन फॉलोइंग भी काफी बढ़ गई है। इसी बीच सोनू सूद ने एक बार फिर दरियादिल दिखाई। सोनू सूद से प्रभावित होकर हैदराबाद में बेगमपेट निवासी शख्स अनिल ने 'लक्ष्मी सोनू सूद फास्ट फूड सेंटर' खोला। जब ये जानकारी सोनू सूद को लगी तो सोनू सूद ने फास्ट फूड स्टॉल पर अचानक पहुंच कर सभी को सरप्राइज कर दिया।


#Hyderabad #SonuSood #FoodStall

Videos similaires