फर्रुखाबाद में संदिग्ध हालात में एक बच्चे की मौत होने पर परिजनों ने जमकर हंगामा किया। परिजनों ने आशा बहुओ पर लगाया गलत दबा देने का आरोप लगाया। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद होगा खुलासा कैसे हुई बालक की मौत। जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली के दीनदयाल बाग निवासी नरवीर राजपूत के चार साल के पुत्र अभिषेक को उसकी मां ने शुक्रवार दोपहर में आशा द्वारा दी गई फाइलेरिया की दवा से एक टेबलेट खिला दी थी। कुछ ही देर में उसकी हालत बिगड़ गई। परिजन उसे लेकर लोहिया अस्पताल पहुंचे। वहां डॉ. राजकिशोर ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया।सूचना मिलते ही पांचाल घाट चौकी प्रभारी बलराज भाटी मौके पर पहुंचे। उन्होंने परिजनों को समझाने का प्रयास किया, मगर वह मुकदमा दर्ज कराने पर अड़े थे। पिता नरवीर ने आरोप लगाया, आशा पूरे मोहल्ले में गोलियां बांट गई थीं। उसकी पत्नी ने अभिषेक को गोली खिला दी, जबकि अन्य लोगों ने गोलियां फेंक दीं। गोली खिलाने के कुछ ही देर में अभिषेक की हालत बिगड़ गई।चौकी प्रभारी बलराज भाटी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मुकदमा दर्ज किया जाएगा।