पुलिस ने गूगल की मदद से खोजा लापता बच्चे का परिवार, 4 घंटों के भीतर ही माता-पिता को ढूंढा

2020-12-26 28

अत्याधुनिक साधन हमारे जीवन में काफी महत्वपूर्ण है वहीं कई बार ऐसे संसाधनों के कारण सही इस्तेमाल से हम अपना जीवन काफी सरल और आसान बनाते जा रहे हैं। कुछ ऐसा ही भवर कुआं थाना पुलिस ने कर दिखाया जहां अभिनव नगर में रहने वाले एक 7 वर्षीय बच्चा हिमांशु खेलते खेलते अपने घर से दूर बाजार आ गया था और रास्ता भटक जाने के कारण काफी परेशान होकर होने लगा। तभी गश्त कर रहे दो पुलिसकर्मियों की नजर उस पर पड़ी और जब बच्चे से पूछताछ की तो कुछ भी बता नहीं पा रहा था। जिसके बाद पुलिस कर्मियों से थाने लेकर पहुंचे बच्चे चॉकलेट और उपहार देकर पुलिसकर्मियों ने विश्वास में लिया और जब उससे अपने घर का पता पूछा गया तो मालवा सिवनी गांव का जिक्र किया। तभी पुलिस ने गूगल की मदद से उस गांव का पता निकाला और संबंधित थाने से जब बातचीत की गई तो संबंधित पुलिस कर्मियों को बच्चे का फोटो भेजा गया संबंधित पुलिस ने फोटो दिखाकर पता लगाया कि अभिनव नगर में ही रहने वाले रवि नामक व्यक्ति का 7 वर्षीय बेटा हिमांशु है। तत्काल पुलिस ने परिजनों से हिमांशु का नंबर लेकर उसे फोन कर बच्चे की जानकारी दी। थाने पर पहुंचकर माता-पिता की आंखों में आंसू भर आए।

Free Traffic Exchange

Videos similaires